Advertisement

असम में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी

असम में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है। इस चरण में 43,515 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनके...
असम में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी

असम में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है। इस चरण में 43,515 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला 97,45,709 लाख मतदाता करेंगे। इसके लिए 14077 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में असम के 16 जिलों में मतदान कराए जा रहे हैं तथा दूसरे चरण का मतदान 9 दिसंबर को होगा। वोटों की गिनती 12 और 13 दिसंबर को होगी। किसी भी तरह की अवांछित गतिविधि को रोकने के लिए भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।

आमने सामने है भाजपा और असम गण परिषद

असम में सत्ता में भाजपा है और असम गण परिषद सत्ता में भागीदार है लेकिन पंचायत चुनाव में दोनों आमने सामने हैं। पिछले काफी समय से यहां एनआरसी का मुद्दा गर्माता रहा है। ऐसे में इस चुनावों को भाजपा के लिए परीक्षा माना जा रहा है। सत्ताधारी भाजपा, असम गण परिषद, कांग्रेस, ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ), ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (एआईटीएमसी) ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad