Advertisement

एक्जिट पोल सच हुए तो कांग्रेस को चिंतित होना चाहिए

केरल के अपने धुर विरोधी सीपीएम के साथ बंगाल में गठजोड़ करने के बावजूद लगता है कि कांग्रेस के बुरे दिन बीतने वाले नहीं हैं। अगर चुनाव पश्चात के सर्वेक्षण सही निकले तो कांग्रेस के हाथ से दो राज्यों की सत्ता बाहर निकलनी तय है। ऐसा हुआ तो कांग्रेस कर्नाटक, हिमाचल और उत्तराखंड के अलावा सिर्फ उत्तर पूर्व के कुछ राज्यों में ही सीधी सत्ता में रहेगी।
एक्जिट पोल सच हुए तो कांग्रेस को चिंतित होना चाहिए

तमिलनाडु में अगर डीएमके सत्ता में आई तो वहां कांग्रेस उसकी जूनियर पार्टनर रहेगी जैसे कि बिहार में वह नीतीश-लालू की जूनियर है। देश के नक्‍शे पर देखें तो कांग्रेस की सरकारें मुश्किल से ढूंढ़ पाएंगे।

वर्तमान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उम्मीद थी कि केरल में भाजपा के ऊभार से डर कर पूरा अल्पसंख्यक समुदाय उसे वोट करेगा और उसकी सरकार बन जाएगी मगर एक्जिट पोल बताते हैं कि ऐसा नहीं हो रहा है। लगभग सभी एक्जिट पोल वाम मोर्चे के पक्ष में हैं। एक्सिस इंडिया टुडे , टाइम्स नाऊ सी वोटर, इंडिया टीवी, टुडेज चाणक्य, न्यूज नेशन आदि सभी ने राज्य में वाम मोर्चे की सरकार की भविष्यवाणी तो की है साथ में राज्य में भाजपा का खाता खुलने की संभावना भी जताई है। इन सर्वेक्षणों में यह भी भविष्यवाणी की गई है कि वित्त मंत्री के.एम. मणी चुनाव हार जाएंगे जबकि पी.सी.जॉर्ज जीत सकते हैं। सर्वेक्षण के मुताबिक के.एम. मणी के अलावा आबकारी मंत्री के.बाबू, पंचायत मंत्री एम.के.मुनीर, कृषि मंत्री के.पी..मोहनन, और लोकनिर्माण मंत्री वी.के. इब्राहिम कुट्टी भी हार सकते हैं। वैसे यह सभी फिलहाल अटकलें ही हैं। अंतिम परिणाम तो 19 मई को ही सामने आएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad