Advertisement

जयललिता 1.5 लाख मतों से जीतीं, कांग्रेस ने अरूविक्कारा सीट बचाई

तमिलनाडु और केरल विधानसभा के लिए 27 जून को हुए उपचुनावों के नतीजों में कुछ भी अप्रत्याशित नहीं हुआ। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता राज्य की आर. के. नगर सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाकपा उम्मीदवार से डेढ़ लाख मतों से जीत गईं। वहीं कांग्रेस केरल की अरूविक्कारा सीट बचाने में कामयाब रही।
जयललिता 1.5 लाख मतों से जीतीं, कांग्रेस ने अरूविक्कारा सीट बचाई

अन्नाद्रमुक सुप्रीमो और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के भाकपाई प्रतिद्वंद्वी सी. महेंद्रन को सिर्फ दस हजार वोट ही मिले जबकि इस सीट पर रिकॉर्ड 74.4 प्रतिशत मतदान हुआ था। सामाजिक कार्यकर्ता टैफिक रामस्वामी को 2,226 वोट मिले। पार्टी समर्थकों ने कहा कि आज के रुझान अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के पूर्व संकेत हैं।

उधर, अगले साल केरल में विधानसभा चुनाव के पहले यूडीएफ को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। कांग्रेस उम्मीदवार के एस सबरीनंदन ने अरूविक्कारा उपचुनाव में अपने निकटवर्ती उम्मीदवार विपक्षी एलडीएफ के एम. विजयकुमार को 10,128 वोटों के अंतर से पराजित कर दिया। पूर्व स्पीकर जी कार्तिकेयन के बेटे सबरीनंदन को 56,448 वोट मिले जबकि विजयकुमार को 46,320 वोट हासिल हुआ। भाजपा उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री ओ राजगोपाल 34,145 वोट के साथ तीसरे स्‍थान पर रहे। वोटरों का शुक्रिया अदा करते हुए सबरीनंदन ने कहा कि वह अपने पिता कार्तिकेयन के निर्वाचन क्षेत्रा में काम जारी रखेंगे। उन्होंने यूडीएफ सरकार का और वोटरों का भी आभार जताया। उन्होंने महिला वोटरों का भी खास तौर पर जिक्र करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। इस निर्वाचन क्षेत्र में महिला वोटरों की संख्या पुरुष वोटरों के मुकाबले ज्यादा है। फरवरी में कार्तिकेयन के निधन के बाद यहां पर चुनाव कराया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad