Advertisement

झारखंड चुनावः रुझानों से भाजपा की विदाई तय, हेमंत सोरेन बन सकते हैं सीएम

झारखंड की 81 विधानसभा नतीजों के रुझानों में जेएमएम गठबंधन को बहुमत मिल गया है। राज्य में बहुमत का...
झारखंड चुनावः रुझानों से भाजपा की विदाई तय, हेमंत सोरेन बन सकते हैं सीएम

झारखंड की 81 विधानसभा नतीजों के रुझानों में जेएमएम गठबंधन को बहुमत मिल गया है। राज्य में बहुमत का आंकड़ा 41 है। चुनाव आयोग के मौजूदा आंकड़ों के अनुसार भी रुझानों में जेएमएम गठबंधन बीजेपी से आगे है। ऐसे में विपक्षी गठबंधन की जीत लगभग तय मानी जा रही है। वहीं हेमंत सोरेन की बात जाए तो झारखंड मुक्ति मोर्चा की जीत उन्हें एक बार फिर से सीएम बना सकती है। 2013 में डेढ़ साल के लिए सीएम बने हेमंत सोरेन के लिए यह नतीजे अहम हो सकते हैं। झारखंड में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी ने मिलकर चुनाव लड़ा है।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन के बेटे हेमंत सोरेन इस बार भी दो सीटों से चुनावी जंग में उतरे हैं। दुमका सीट से उनके खिलाफ बीजेपी की विधायक लुईस मरांडी मैदान में हैं, जबकि बरहेट में उनके मुकाबले बीजेपी के सिमोन मोलतो और झाविमो के होपना टुडू हैं। फिलहाल वे दोनों ही सीट से आगे चल रहे हैं।

यदि जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन को बहुमत मिलता है तो पहली बार हेमंत सोरेन को 5 साल के लिए सीएम बनने का मौका मिल सकता है। इससे पहले वह 13 जुलाई 2013 से 28 दिसंबर 2014 तक सीएम रह चुके हैं।

झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह का कहना है कि उन्हें विश्वास था कि झारखंड उनके गठबंधन को स्पष्ट बहुमत देगा। हालांकि उन्होंने आगे कहा, “रुझान अच्छे हैं लेकिन मैं अंतिम परिणाम तक टिप्पणी नहीं करूंगा। हमने स्पष्ट रूप से कहा है कि हेमंत सोरेन हमारे गठबंधन के सीएम उम्मीदवार होंगे।”

राजद के तेजस्वी यादव कहते हैं, '' इस चुनाव में महागठबंधन के लिए क्लीन स्वीप होने वाला है। हमने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है।

नतीजे हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं: बाबूलाल मरांडी

धनवार से जेवीएम (पी) उम्मीदवार और पूर्व सीएम  बाबूलाल मरांडी ने कहा, "नतीजे हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं हैं। हमें लोगों के जनादेश को मानना होगा। हमें लोगों ने जो जनादेश दिया है, हम उसे निभाएंगे। नतीजों को आने दीजिए, फिर हम बैठकर चर्चा करेंगे कि क्या करना है।"

भाजपा को अब भी जीत का भरोसा

लेकिन मुख्यमंत्री रघुबर दास का दावा है कि राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी। रघुबरदास ने कहा कि ये रुझान अंतिम नहीं हैं। मतगणना के और दौर होने हैं। इन रुझानों पर टिप्पणी करना सही नहीं होगा। मैं बाद में रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करूंगा। भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि हम न केवल जीत रहे हैं, बल्कि हम राज्य में भाजपा के नेतृत्व में सरकार भी बनाएंगे। वहीं झारखंड के बीजेपी प्रभारी राम विचार नेताम ने अपनी पार्टी की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि वे राज्य में लगातार 50 सीटों के साथ दूसरी बार बहुमत हासिल करने जा रहे हैं। नेताम ने कहा, "शुरुआती रुझान हमारे पक्ष में नहीं हो सकते हैं। लेकिन धीरे-धीरे आप देखेंगे कि भाजपा उन सभी निर्वाचन क्षेत्रों पर कब्जा कर लेगी जहां से जीत की उम्मीद की है। मैं शुरू से कह रहा हूं कि भाजपा लोगों के जनादेश के साथ सरकार बनाएगी और हम कम से कम 50 सीटें जीतेंगे।”

2014 में भी दो पर लड़े, एक पर मिली थी हार

हेमंत सोरेन ने 2014 के विधानसभा चुमाव में भी दो सीटों पर किस्मत आजमाई थी। हालांकि एक सीट से हार मिली, लेकिन दूसरी सीट बरहेट के मतदाताओं ने सोरेन को जीत दिलाकर विधानसभा भेजा और सोरेन विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बने।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad