महाराष्ट्र की दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती पुरी हो चुकी है। पालघर लोकसभा सीट से बीजेपी के राजेंद्र गावित विजयी हो गए हैं। वहीं, भंडारा और गोंदिया सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) के मधुकर कुकडे ने जीत हासिल की है।
भंडारा और गोंदिया सीट पर जीत हासिल करने वाले कुकडे को 2,26,977 वोट मिले हैं। वहीं, भाजपा के हेमंत पटले दूसरे नंबर पर रहे हैं। पटले को 2,02,138 वोट हासिल हुए। कुकडे ने 24,839 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। वहीं, महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गावित 26,476 वोट से जीते।
भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना ने दिवंगत सांसद के पुत्र श्रीनिवास को सहानुभूति वोट पाने की लालसा में यहां से अपना उम्मीदवार बनाया था। पालघर सीट पर भाजपा को2,72,780 वोट मिले। वहीं, शिवसेना को 2.43,206 वोट मिले।
अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित इस सीट से माकपा ने किरण राजा गहला को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने पूर्व सांसद दामोदर शिंगडा पर अपना दांव लगाया था। वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस छोड़ आए राजेन्द्र गावित को अपना उम्मीदवार बनाया। बीजेपी सांसद चिंतामन वांगा के निधन के चलते यहां उपचुनाव हुए थे। महाराष्ट्र की दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर 28 मई को चुनाव हुए थे।
पालघर में जहां 46.50 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं भंडारा-गोंदिया में वोटिंग प्रतिशत 42 रहा। पालघर उपचुनाव में बीजेपी-शिवसेना आमने-सामने है। चुनाव प्रचार के दौरान दोनों पार्टियों ने सारी मर्यादा तोड़ते हुए एक दूसरे पर जमकर हमला बोला था। आज ही महाराष्ट्र के पलूस कडेगांव विधानसभा सीट के उपचुनाव का भी परिणाम आएगा। यह सीट कांग्रेस विधायक पतंगराव कदम के निधन से खाली हुई है।
पालघर सीट पर बीजेपी की बढ़त को लेकर शिवसेना ने लगाया ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप
पालघर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को मिली बढ़त पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, कई ईवीएम में गड़बड़ थी। वोटर लिस्ट से 50-60 हजार वोटरों के नाम गायब थे. वोट होने के 12 घंटे के अंदर चुनाव आयोग ने वोट परसेंटेज घटा दिया. इसलिए ये सभी मुद्दे संदेह के दायरे में हैं।
3.00 PM: भंडारा और गोंदिया सीट राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) के मधुकर कुकडे ने जीत हासिल की है।
2.15 PM: महाराष्ट्र के पालघर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार गावित राजेन्द्र ने 26,476 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।
12.45 PM: महाराष्ट्र के पालघर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार गावित राजेन्द्र 16 राउंट की गिनती के बाद 22 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
12.00 PM: इससे पहले 12वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के गावित 19742 वोटों से आगे चल रहे थे।
11.45 AM: नौवें राउंड की मतगणना में बीजेपी ने पालघर सीट से शिवसेना के उम्मीदवार श्रीनिवास चिंतामन को पीछे छोड़ते हुए 17843 वोटों पर बढ़त बनाई।
11.20 AM: सातवें राउंड की वोटिंग में पालघर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार गावित 17417 मतों से आगे रहे
09.53 AM: महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया से शरद पवार की एनसीपी आगे हो गई है। पहले इस सीट से बीजेपी आगे चल रही थी।
09.32 AM: पालघर सीट से बीजेपी चौथे राउंड के बाद करीब नौ हजार वोटों से आगे चल रही है।
09.25 AM: महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट से अब बीजेपी आगे चल रही है। यहां शिवसेना तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।
09.06 AM: पालघर सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गावित आगे रहे।
08.50 AM: महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट से कांग्रेस आगे रही।
08.46 AM: महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट से शिवसेना आगे रही। यहां बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं।
वोटों की मतगणना शुरू होने से पहले महाराष्ट्र की भंडारा गोंदिया सीट से बीजेपी उम्मीदवार हेमंत पटले ने कहा कि मुझे अपनी जीत पर सौ टका विश्वास है। जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया है।
गोंदिया के 49 बूथों पर फिर हुए चुनाव
28 मई को हुए उपचुनाव के दौरान पालघर और गोंदिया में कई जगहों पर ईवीएम खराबी की खबरे भी आई, जिसके बाद बुधवार को गोंदिया के 49 बूथों पर फिर से मतदान हुआ। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक यहां वोटिंग का प्रतिशत तकरीबन 42 रहा।
शिवसेना ने लगाया था धांधली का आरोप
शिवसेना के नेता संजय राउत बुधवार को राज्य में सहयोगी भाजपा पर जमकर बरसे। उन्होंने मुंबई की पालघर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं पर धांधली करने का आरोप लगाया।
संजय राउत ने चुनाव आयोग पर भी निष्पक्ष न रहने के आरोप जड़े और उसे एक राजनीतिक दल की ‘तवायफ’ तक बता दिया। राउत बीते 28 मई को मुंबई की पालघर लोकसभा सीट पर हुई वोटिंग के बारे में बोल रहे थे।
शिवसेना नेता संजय राउत ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए अपने बयान में कहा,"हमारे कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं को पालघर उपचुनाव के दौरान पैसे बांटते हुए रंगेहाथों पकड़ा था लेकिन चुनाव आयोग ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया। चुनाव आयोग का यही निष्क्रिय रवैया पूरे भारत में देखने को मिल रहा है। इसका मतलब है कि चुनाव आयोग एक राजनीतिक दल की ‘तवायफ’ की तरह काम कर रहा है।”ॉ
इन सीटों पर 28 मई को हुए थे चुनाव
गौरतलब है कि सोमवार 28 मई को पालघर लोकसभा उपचुनाव हुए थे। पालघर में 5 बजे तक 40.37% मतदान हुए थे। इस मतदान के आंकड़े बीजेपी की चिंता बढ़ाने वाले हैं। छह विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बने पालघर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान विक्रमगड में हुआ है। यह वही विधानसभा क्षेत्र है जिसपर शिवसेना ने सबसे ज्यादा फोकस किया था। दूसरी तरफ सबसे कम मतदान नालासोपारा में हुआ है जहां बीजेपी ने अपनी ताकत झोंक रखी थी।