दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए 10 ‘‘वादों’’ की बृहस्पतिवार को घोषणा करेंगे।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने चार दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव पर चर्चा करने के वास्ते केजरीवाल के साथ बैठक की है।
पार्टी की ओर से चुनाव में उम्मीदवारों के बारे में पूछे जाने पर सिसोदिया ने कहा कि एमसीडी चुनाव में ‘आप’ के उम्मीदवारों का चयन पेशेवर तरीके से किया जाएगा।
दिल्ली में एमसीडी के 250 वार्ड के लिए मतदान चार दिसंबर को होगा और मतगणना सात दिसंबर को होगी।