नालंदा जिले के बिहारशरीफ में आज सिने अभिनेता अजय देवगन के भाजपा की रैली में पहुंचने से पहले भगदड़ मच गई और जमकर हंगामा हुआ। फिल्म स्टार को देखने उमड़ी भीड़ अजय का हेलीकॉप्टर पहुंचते ही बेकाबू हो गई। भगदड़ और पथराव के बीच पुलिस को भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों समेत दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, बिहारशरीफ से भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार की ओर से आयोजित की गई चुनावी रैली में अजय देवगन के पहुंचने में देरी से नाराज भीड़ ने पथराव किया और कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी जिससे भगदड़ मच गई। पुलिस अधीक्षक विवेकानंद ने बताया कि सभा स्थल पर अव्यवस्था के कारण सिने अभिनेता का हेलीकाॅप्टर नहीं उतर सका और उन्हें वापस लौटना पड़ा। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अजय देवगन की एक झलक पाने के लिए बेकाबू भीड को नियंत्रित करना पुलिस के लिए मुश्किल हो गया था। अजय देवगन आज सुबह करीब 10.30 बजे पहुंचने वाले थे लेकिन उनका हेलीकाप्टर करीब एक बजे पहुंचा। इस बीच, गुस्साए लोगों ने कुर्सियां तोड़नी शुरू कर दी और पुलिसकर्मियों पर जूते-चप्पल फेंके जाने लगे। इससे अफरा-तफरी मच गई और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इससे पूर्व लखीसराय और खगडिया में भी अजय देवगन की सभाओं में अनियंत्रित भीड़ का दृश्य देखने को मिला था। फिल्म व्यवसायी सुनील कुमार के हाल में ही जदयू छोडकर भाजपा में शामिल होने पर उन्हें बिहारशरीफ से उम्मीदवार बनाया गया है।
अजय देवगन ने बिहारशरीफ और नालंदा रैली में नहीं पहुंच पाने के लिए माफी मांगते हुए ट्वीट भी किया। उन्होंने बताया कि बेकाबू भीड़ की वजह से शासन ने उन्हें रैली में पहुंचने की अनुमति नहीं दी।
आज बिहार शरीफ और नालंदा रैली में पहुँच नहीं पाने के लिए माफ़ी बेकाबू भीड़ के कारण शासन ने अनुमति नहीं दी । pic.twitter.com/FUm3TFS9u7
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 13, 2015