Advertisement

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के प्रथम चरण में लगभग 53 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में पहले चरण के लिए बुधवार को हुए मतदान में करीब 53 फीसदी (52.85) वोट डाले गए...
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के प्रथम चरण में लगभग 53 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में पहले चरण के लिए बुधवार को हुए मतदान में करीब 53 फीसदी (52.85) वोट डाले गए हैं।

पहले चरण में 24 जिलों के 230 नगर निकाय पर 26,314 प्रत्याशी की किस्मत का निर्णय मतपेटी में बंद हो गया।  इनमें 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायत शामिल हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि प्रथम चरण के 24 जिलों में मतदान सम्पन्न हो गया है। बदायूं में एक बूथ पर पुनर्मतदान होगा। यहां एक बूथ 72 पर बैलट पेपर लेकर भागने के चलते पुनर्मतदान किया जाएगा। आयुक्त ने बताया कि यहां कुछ लोग लगभग 13 बैलेट पेपर लेकर भाग गए थे। उन्हें पकड़ लिया गया है और बैलेट पेपर बरामद कर लिए गए हैं।

एसके अग्रवाल ने बताया कि  प्रथम चरण में करीब 53 फीसदी मतदान हुआ। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad