बिहार में तीसरे और अंतिम चरण में सात नवंबर को वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव और 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव के लिए गुरूवार को शाम प्रचार का शोर थम गया तथा अब प्रत्याशी जनसंपर्क के माध्यम से वोट जुटाने में लग गए हैं। तीसरा चरण नीतीश कुमार के लिए सबसे खास और अहम माना जा रहा है, क्योंकि उनकी कैबिनेट के सबसे ज्यादा मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, विपक्ष के कद्दावर नेता अब्दुलवारी सिद्दिकी और रमई राम जैसे नेताओं की किस्मत का फैसला इसी चरण में होना है। वही, यह चरण कांग्रेस के लिए भी बड़ी चुनौती है।
जेडीयू कोटे के मंत्री जो तीसरे चरण में हैं, उनमें सुपौल से बिजेंद्र प्रसाद यादव, मधेपुरा के आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव, सिंघेश्वर (सु.) से रमेश ऋषिदेव, सिकटा से खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, लौकहा से लक्ष्मेश्वर राय, रूपौली से बीमा भारती, दरभंगा जिले के बहादुरपुर से मदन सहनी और कल्याणपुर (सु.) सीट से महेश्वर हजारी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, इस चरण में कांग्रेस के आधे निवर्तमान विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। पिछले चुनाव में पार्टी ने 27 सीटों पर चुनाव जीता था। लेकिन उसकी चार सीटिंग सीटें सहयोगी दलों के खाते में चली गई। लिहाजा पार्टी के खाते में जो 70 सीटें इस बार आई हैं उनमें 23 ही सिटिंग हैं। उनमें सबसे ज्यादा 11 सीटों का चुनाव इसी चरण में है।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को यहां बताया कि वाल्मीकिनगर संसदीय सीट के लिए तीसरे चरण के 78 विधानसभा सीट के साथ सात नवंबर को मतदान होगा। इस लोकसभा सीट के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं और 2478 मतदान केंद्र पर 921133 पुरुष, 806609 महिला और 95 थर्ड जेंडर समेत 17 लाख 27 हजार 837 मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
उन्होंने बताया कि इन 78 विधानसभा सीट के लिए 110 महिला और 1094 पुरुष प्रत्याशी समेत 1204 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में हैं। सात नवंबर को 33782 मतदान केंद्र पर दो करोड़ 35 लाख 54 हजार 71 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इेलक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद कर देंगे। इनमें एक करोड़ 23 लाख 25 हजार 780 पुरुष, एक करोड़ 12 लाख पांच हजार 378 महिला, 894 थर्ड जेंडर और 22019 सेवा मतदाता शामिल हैं। सेवा मतदाताओं में 21019 पुरुष और एक हजार महिला हैं। गायघाट विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 31 वहीं ढाका, त्रिवेणीगंज, जोकीहाट और बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम नौ प्रत्याशी भाग्य आजमाने उतरे हैं।