जम्मू कश्मीर विधानसभा के सचिव एम रमजान ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि अस्थायी अध्यक्ष मोहम्मद शफी ने विधानसभा के 85 सदस्यों को शपथ दिलायी।
राजमार्ग बंद होने और हवाई यातायात बाधित होने के कारण चार सदस्यों को शपथ नहीं दिलायी जा सकी।
राज्य मंत्री सुनील शर्मा और पांच अन्य विधायक राजमार्ग बंद होने से विभिन्न जगह फंसे थे जिन्हें सरकारी हेलीकॉप्टर से शपथ लेने जम्मू लाया गया।
उन्होंने कहा, शपथ ग्रहण के साथ विधानसभा के कामकाज की शुरूआत हो गयी हालांकि अधिसूचना जारी कर जनवरी में ही इसका गठन किया जा चुका था।
मुफ्ती मोहम्मद सईद और उमर अब्दुल्ला ने अंग्रेजी में शपथ ली जबकि उप मुख्यमंत्री डा. निर्मल सिंह ने हिन्दी में शपथ ली।
स्वास्थ्य मंत्री लाल सिंह और वित्त राज्य मंत्री पवन कुमार गुप्ता ने डोगरी भाषा में शपथ ली जबकि निर्दलीय विधायक हकीम यासिम ने कश्मीरी भाषा में शपथ ली। रजा मंजूर खान ने गोजरी भाषा में शपथ ली जबकि अन्य ने हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी भाषा में शपथ ली।
अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में 12 जनवरी 1936 में जन्मे सईद ने पांचवी बार विधायक के तौर पर शपथ ली। वे 1962, 1967 ,2002 और 2008 में विधायक चुने जा चुके हैं।
उमर ने विधायक के तौर पर दूसरी बार शपथ ली लेकिन वे दो बार श्रीनगर से सांसद रह चुके हैं।