बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री पद की दावेदार किरण बेदी ने आरोप लगाया है कि ‘आप’ के लोग बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। किरण बेदी ने यहां तक आरोप लगाया कि ‘आप’ लोगों के वोट खरीदने के लिए पैसा बांट रही है। इसके जवाब में ‘आप’ का कहना है कि जनता जानती है कि चुनाव जीतने के लिए शराब और पैसा बांटने वाली पार्टी कौन है।
आम आदमी पार्टी ने कृष्णानगर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर किरण बेदी की शिकायत चुनाव आयोग में की है।
आयोग को भेजे पत्र में आप ने किरण बेदी पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव के दिन रोड शो और बाइक रैली निकालने का आरोप लगाया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान पांच फरवरी को शाम छह बजे ही थम गया था।
दोनों पार्टियों के ईमानदारी के दावों के बीच अगर दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि पर नजर डालें तो वहां कई आपराधिक पृष्ठभूमि के लोग शामिल है। फर्क यही है कि बीजेपी में ऐसे उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है तो आप में कुछ कम।
इन आरोप-प्रत्यारोपों से एक बात जरूर साबित होती है कि हमारी चुनाव प्रक्रिया में शराब और पैसा बांटकर लोगों के मत को प्रभावित करने की कोशिश की जाती है। इस तरह जोड़-तोड़ कर चुनाव लड़ने से भले ही पार्टियों को फायदा मिल जाए इससे नुकसान लोकतंत्र का ही है।
इन्हीं राजनीतिक पार्टियों को कल विधानसभा में जाकर राज्य के विकास के बारे में फैसले लेने हैं। कायदे-कानून बनाने हैं। अगर इस तरह के आरोपों से घिरे लोग और पार्टियां चुने जाते हैं वे कैसा काम करेंगे इसका अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है।