Advertisement

राजस्थानः निकाय चुनाव में निर्दलीयों ने पलटी बाजी, बीजेपी तीसरे स्थान पर पहुंची

राजस्थान के शहरी निकाय चुनावों के अब तक आए परिणामों के अनुसार बड़ा उलटफेर दिखाई दे रहा है। रविवार...
राजस्थानः निकाय चुनाव में निर्दलीयों ने पलटी बाजी, बीजेपी तीसरे स्थान पर पहुंची

राजस्थान के शहरी निकाय चुनावों के अब तक आए परिणामों के अनुसार बड़ा उलटफेर दिखाई दे रहा है। रविवार दोपहर 1:30 बजे तक 50 शहरी निकायों के कुल 1775 वॉर्डों में से 791 वार्डों के नतीजे ऐलान कर दिए गए हैं।

नतीजों के अनुसार, निर्दलीयों ने कांग्रेस और भाजपा को दूसरे और तीसरे स्थान पर धकेल दिया है। इनमें से 296 वॉर्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है, जबकि 268 पर कांग्रेस और 224 पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है। अभी पूरे परिणाम आने बाकी हैं।

गौरतलब है कि राजस्थान में आज 12 जिलों के पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव के नतीजे भी आ रहे हैं। कांग्रेस और भाजपा के अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी इन चुनाव नतीजों पर नजर जमाए हुए हैं। इन 12 जिलों में सीएम गहलोत का गृह जिला जोधपुर भी है।

वहीं सिरोही को छोड़ दें तो बाकी शेष जिले सचिन पायलट के गढ़ माने जाते हैं। पहले ही 21 जिलों में चुनाव नतीजे कांग्रेस के लिए पक्ष में नहीं आए हैं। ऐसे में यदि इन 12 जिलों में कांग्रेस के लिए अच्छी खबर नहीं मिलती है तो सीएम अशोक गहलोत के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है. इन चुनावों में 79.90 फीसदी वोटिंग हुई थी। 50 निकायों के लिए 7249 प्रत्याशी मैदान में थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad