Advertisement

कुर्सियां खाली देख बदलना पड़ा राजनाथ को सभा का समय

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों ने अंतिम दो चरणों के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के सभा स्‍थल पर भीड़ नहीं जुट पाने के कारण समय में बदलाव करना पड़ा।
कुर्सियां खाली देख बदलना पड़ा राजनाथ को सभा का समय

दरअसल राजनाथ सिंह को सोनभद्र अनपरा के ककरी मैदान में बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करना था। तय समय के मुताबिक राजनाथ सिंह सुबह 11 बजे कार्यक्रम स्‍थल पर पहुंच गए लेकिन आयोजन भीड़ जुटा पाने में नाकामयाब रहे। उसके बाद राजनाथ सिंह पास में ही अपने बेटे की ससुराल चले गए जहां एक घंटे  के बाद उनको बताया कि सभा स्‍थल पर भीड़ जुट गई है। 

उसके बाद एक घंटे तक आयोजकों को भीड़ जुटाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। जब भीड़ जुट गई तब जाकर राजनाथ सिंह दोबारा पहुंचे और भाषण दिया। हालांकि भाजपा नेताओं को बाद में यह कहना पड़ा कि पुलिस ने सभा के लिए भीड़ को आने नहीं दिया इसलिए लोग समय पर नहीं पहुंच सके। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad