Advertisement

राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित, जानें किसे मिली जीत और किसे हार? देखें पूरी लिस्ट

शुक्रवार को देश के चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर बीते शुक्रवार को वोटिंग हुई। इन सीटों पर वोटों की...
राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित, जानें किसे मिली जीत और किसे हार? देखें पूरी लिस्ट

शुक्रवार को देश के चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर बीते शुक्रवार को वोटिंग हुई। इन सीटों पर वोटों की गिनती के बाद राजस्थान में कांग्रेस ने तीन और बीजेपी ने एक सीट जीत ली। वहीं, कर्नाटक में बीजेपी ने तीन सीट पर जीत दर्ज की और कांग्रेस के खाते में केवल एक सीट आई। महाराष्ट्र और हरियाणा में वोटों की गिनती को लेकर पेंच फंस गया। हालांकि चुनाव आयोग के आदेश के बाद देर रात वोटों की काउंटिंग शुरु हो गई।

आइए जानते हैं कि राज्यसभा चुनाव में कौन जीता और कौन हारा-

राजस्थान

प्रत्याशी

जीत/हार

पार्टी

मुकुल वासनिक

जीते

कांग्रेस

रणदीप सुरजेवाला

जीते

कांग्रेस

प्रमोद तिवारी

जीते

कांग्रेस

घनश्याम तिवारी

जीते

बीजेपी

सुभाष चंद्रा

हारे

निर्दलीय

 

कर्नाटक

प्रत्याशी

जीत/हारे

पार्टी

निर्मला सीतारमण

जीतीं

बीजेपी

जग्गेश

जीते

बीजेपी

लाहर सिंह

जीते

बीजेपी

जयराम रमेश

जीते

कांग्रेस

मंसूर अली खान

हारे

कांग्रेस

डी कुपेंद्र रेड्डी

हारे

जेडी(एस)

 

महाराष्ट्र

प्रत्याशी

हार/जीत

पार्टी

पीयूष गोयल

जीते

बीजेपी

अनिल बोंडे

जीते

बीजेपी

धनंजय महादिक

जीते

बीजेपी

प्रफुल्ल पटेल

जीते

एनसीपी

संजय राउत

जीते

शिवसेना

संयज पवार

हारे

शिवसेना

इमरान प्रतापगढ़ी

जीते

कांग्रेस

केंद्रीय मंत्री और विजयी उम्मीदवार पीयूष गोयल ने कहा, ''जिस कुशलता के साथ पूरी पार्टी एकजुट होकर लगी थी उन्होंने दिखा दिया कि भाजपा को ही प्रदेश में लोगों ने चुना था। फिर एक बार जनता को मौका मिलेगा और जनता भाजपा के साथ खड़ी है। ''

बीजेपी नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''आज हम सभी के लिए बहुत खुशी की बात है कि महाराष्ट्र में राज्यसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के तीनों प्रत्याशी चुनकर आए हैं। पीयूष गोयल को सबसे ज्यादा 48 वोट मिली हैं, अनिल बोंडे को भी 48 वोट मिली हैं। हमारे तीसरे प्रत्याशी भी शिवसेना के संजय राउत से ज्यादा वोट लेकर चुनकर आए हैं। भाजपा की ताकत आज हमको देखने को मिली है।''

नतीजों पर शिवसेना की ओऱ नाराजगी जाहिर की गई है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ''हमारे दूसरे उम्मीदवार संजय पवार को पहली वरीयता के सबसे ज्यादा 33 वोट मिले हैं, लेकिन राज्यसभा चुनाव प्रक्रिया पेचीदा है। दूसरी वरीयता के वोट के आधार पर भाजपा उम्मीदवार को बढ़त मिल गई. हमारा एक वोट अमान्य भी घोषित किया गया।'

 

हरियाणा

प्रत्याशी

हार/जीत

पार्टी

कार्तिकेय शर्मा

जीते

निर्दलीय

कृष्ण लाल पवार

जीते

बीजेपी

अजय माकन

हारे

कांग्रेस

बता दें कि 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटें खाली हुई थीं, जिनमें से 41 पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए। उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब, तेलंगाना, झारखंड और उत्तराखंड में सभी 41 उम्मीदवारों को पिछले शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad