भागलपुर के कहलगांव स्थित गांधी मैदान में सोनिया ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के शासन में कुछ उद्योगपतियों को छोड़कर सभी परेशान हाल हैं। उन्होंने कहा कि मोदीजी के सारे वादे खोखले साबित हो चुके हैं, सिर्फ पैकेजिंग और रीपैकेजिंग के माहिर हैं वो। पीएम मोदी के विदेश दौरों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मोदीजी देश में कम विदेश में ज्यादा रहते हैं, उन्हें सिर्फ बड़े बडे़ लोगों को गले लगाने का शौक है।
अपने संबोधन में सोनिया ने पीएम मोदी के बिहार को दिए पैकेज को महज छलावा बताते हुए कहा कि उन्होंने बिहार के लिए जिस पैकेज की घोषणा की है वह सच्चाई कम धोखा ज्यादा है। साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के साथ बिहार के लोगों को सिर्फ गुमराह करने का काम किया है। देश में लगातार बढ़ रही सांप्रदायिक घटना की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा केंद्र की गलत नीतियों के कारण ही आज देश में लगातार सांप्रदायिक घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को भी लचर बताते हुए कहा कि हमारे सरकार की गलत नीतियों की वजह से हमारे देश के किसानों, मजदूरों और बुनकरों के रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
सोनिया ने कहलगांव के लोगों की हौसलअफजाई करते हुए कहा कि आप इनके खोखले वादों को अच्छी तरह से समझते हैं, इसीलिए यहां से चुनावों में लगातार लगातार कांग्रेस को जीताते रहे हैं। उन्होंने आरक्षण का मुद्दा भी उठाया और कहा कि संघ और भाजपा की ओर से आरक्षण पर आए बयानों का पुरजोर विरोध करती हूं। रैली में मौजूद भीड़ का आह्वान करते हुए सोनिया ने कहा कि बिहार चुनाव देश को नई दिशा देगा। सोनिया ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए लोगों से सांप्रदायिक ताकतों को हराकर महागठबंधन को जिताने की अपील की।
आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बिहार में यह कांग्रेस की पहली रैली है। कहलगांव के बाद सोनिया गया के वजीरपुर में भी एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगी। रैली में सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी भी मौजूद हैं।