Advertisement

कहां चूक गई समाजवादी पार्टी

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी रूझानों के बाद काफी पिछड़ती नजर आ रही है। अंतिम परिणाम अभी आने बाकी है। लेकिन एक बात सामने आ गई है कि बड़े मुकाबले में होने के बावजूद समाजवादी पार्टी चूक गई। अब चूक कहां हुई कैसे हुई अभी इस पर सपा का कोई नेता बात करने के लिए तैयार नहीं है।
कहां चूक गई समाजवादी पार्टी

लेकिन राजनीतिक विश्लेषक इस बात को मानते हैं कि कहीं न कहीं परिवार का झगड़ा और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी समाजवादी पार्टी पर भारी पड़ गई। समाजवादी पार्टी के नेताओं को इस बात का भी अंदाजा नहीं था कि पार्टी तिहाई का आंकड़ा नहीं छू पाएगी। चुनाव के दौरान पार्टी के कई नेताओं ने आउटलुक के साथ बातचीत में कहा था कि भले ही समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर पाए लेकिन दूसरे दलों को खासकर बसपा को साथ लेकर सरकार बन जाए। 

आखिरी चरण के मतदान के बाद विभिन्न एक्जिट पोल में भाजपा को बड़ी जीत बताया गया था और उसी दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि जरूरत पड़ी तो बसपा के साथ गठबंधन करेंगे। लेकिन चुनाव के जो रूझान सामने आए हैं उसमें एक बात साफ हो गई कि भाजपा बड़ी जीत हासिल करने जा रही है। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad