Advertisement

मोदी का ममता पर हमला, कहा- पश्चिम बंगाल में दो चरणों के बाद स्पीडब्रेकर दीदी की नींद उड़ी

लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने पश्चिम बंगाल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...
मोदी का ममता पर हमला, कहा- पश्चिम बंगाल में दो चरणों के बाद स्पीडब्रेकर दीदी की नींद उड़ी

लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने पश्चिम बंगाल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर करारा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी ने 'मां, माटी और मानुष' के नाम पर लोगों को सिर्फ मूर्ख बनाया है।

बुनियादपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों के बाद स्पीडब्रेकर दीदी की नींद उड़ गई है।' उन्होंने कहा, 'यह शर्मनाक है कि पड़ोसी देश के लोग तृणमूल कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं, ऐसा अल्पसंख्यक समुदाय को खुश करने के लिए किया गया है।'

पीएम मोदी ने कहा, 'पहले गरीबों के पसीने की कमाई नारदा, सारदा और रोजवैली ने लूट ली और फिर दीदी ने घोटालेबाजों को ही सांसद और मंत्री बना दिया। इतना ही नहीं भ्रष्टाचारियों के लिए तो वो धरने तक पर बैठ गईं।' उन्होंने कहा, 'दीदी अपनी पार्टी में जगाई-मथाई की भर्ती कर रही हैं, लेकिन जिन युवाओं ने एग्जाम पास किया है, उनको नौकरी नहीं देतीं। इनके पास गुंडों को देने के लिए पैसा है, लेकिन कर्मचारियों को डीए (DA) देने के लिए पैसे नहीं हैं।'

 

प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान में बालाकोट हवाई हमलों का सबूत मांगने के लिए बनर्जी की आलोचना की और कहा कि उन्हें इसके बजाय चिटफंड घोटालों के पीछे के लोगों के खिलाफ सबूत एकत्रित करने चाहिए।

किसानों के मुद्दे पर बोलेत हुए पीएम ने कहा, 'हमारी सरकार ने पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसानों के खाते में सीधी मदद देने की योजना बनाई है लेकिन यहां की सरकार ने लाभार्थियों की लिस्ट ही नहीं भेजी। क्योंकि इसमें टोलाबाजी का कोई स्कोप नहीं है, ये सीधा आपके बैंक खाते में जमा होने हैं।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad