उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में राज्य के 24 जनपदों में वोटिंग हो रही है।
इस दौरान गोरखपुर में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मतदान किया।
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath casts his vote at a polling station in #Gorakhpur, in the first phase of local body election pic.twitter.com/puzP0JvT4l
— ANI UP (@ANINewsUP) 22 November 2017
मतदान करने के बाद योगी ने मीडिया के सामने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा को भारी जीत मिलेगी। जनता का रुझान बीजेपी के पक्ष में है।
वहीं कानपुर के रावतपुर में ईवीएम में खराबी के चलते समय पर वोटिंग शुरू नहीं हो पाई। हालांकि तकनीकी दिक्कत दूर करने के बाद मतदान प्रारंभ हो गया।
#UPDATE: Voting resumes in Mani Ram Bagia Ward number 104's three booths were there was technical glitch in EVMs #Kanpur
— ANI UP (@ANINewsUP) 22 November 2017
गौरतलब है कि पहले चरण में सूबे के पांच नगर निगम, 71 नगर पालिका और 154 नगर पंचायतों में मेयर, अध्यक्ष, पार्षद और सभासद पदों के लिए मत डाले जा रहे हैं। पहले चरण के मतदान के लिए 3,732 मतदान केंद्र और 11679 मतदान स्थल बनाए गए हैं। इसके नतीजे 1 दिसंबर को आएंगे।
योगी के सीएम बनने के बाद सूबे में यह पहला निकाय चुनाव है। विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद नगर निकाय चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बना गया है। लिहाजा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय समेत कई कैबिनेट मंत्री और दिग्गज नेता इस चुनाव में एड़ी-चोटी एक कर रहे हैं।
पहले चरण के चुनाव के बाद दूसरे चरण की वोटिंग 26 नवंबर को होगी। वहीं, तीसरे चरण के लिए 29 नवंबर को मत डाले जाएंगे।