Advertisement

पी विजयन केरल के 12 वें मुख्यमंत्री बनें, हजारों कार्यकर्ताओं के बीच ली शपथ

केरल में मंगलवार को सीपीआई पोलित ब्यूरो के सदस्य पी विजयन ने राज्‍य के 12 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल पी सदाशिवम ने सेंट्रल स्टेडियम में उनको हजारों कार्यकर्ताओं के बीच सीएम के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। केरल में कांग्रेस की हार के बाद ओमन चांडी ने 20 मई को अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया था।
पी विजयन केरल के 12 वें मुख्यमंत्री बनें, हजारों कार्यकर्ताओं के बीच ली शपथ

विजयन के साथ उनके 18 सहयोगी मंत्री ने भी शपथ लीा विजयन ने अपने पास गृह,सतर्कता एवं  सूचना प्रौद्योगिकी विभाग रखा हैा  थोमस एेसक को वित्त, जी.सुधाकरन को लोकनिर्माण, ए.के.बालन को विधि,संस्कृति,पिछडी जातियों का कल्याण तथा के.के.शैलजा को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग मिला हैा इसी तरह जे.मेर्सिकुट्टियम्मा  को मछली  विभाग, ई.पी.जयराजन को  उद्योग , खेल-कूद  और टी.पी.रामकृष्णन को श्रम, आबकारी तथा प्रोफ. सी.रवीन्द्रनाथ  को शिक्षा, उच्चशिक्षा विभाग दिया गया हैा अन्‍य में ए.सी.मोय्तीन को सहकारिता , पर्यटन, कटकंपल्ली सुरेन्द्रन को बिजली, के.टी.जलील को स्थनीय निकाय, ई.चन्द्रशेखरन को  राजस्व, वी.एस.सुनिल कुमार को  कृषि एवं संबद्ध सेवाएं, पी.तिलोत्तमन को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, के.राजू को वन एवं वन्य जीव तथा परिस्थितिकी, मैथ्यू.पी.थोमस को जल-संसाधन, ए.के.शशीन्द्रन को परिवहन और रामचन्द्रन कडन्नाप्पल्ली को पोर्ट (बंदरगाह) विभाग सौंपा गया हैा

पिनरई विजयन ने कहा कि केरल में माकपा नीत नयी एलडीएफ सरकार जनता की सरकार होगी और यह जाति, धर्म एवं राजनीतिक दायरे से परे हटकर कामकाज करेगी। उन्होंने राज्य की बेहतरी के लिए समाज के सभी वर्ग के लोगों से मदद भी मांगी। 

उन्होंने कहा, यह जनता की सरकार होगी और लोगों के कल्याण के लिए काम करेगी। जाति, धर्म और राजनीतिक दायरे का बंधन नहीं होगा और हम इसी भावना के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा, इस सरकार में हर किसी का हक है और समाज को समझना चाहिए कि अगर लोग पीठ दिखाएंगे तो लोकतांत्रिक प्रक्रिया पूरी नहीं होगी। यह लोगों का सहयोग है जो लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। विजयन ने कहा कि यह सरकार न्याय, भाईचारे, समृद्धि और विकास के लिए काम करेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad