Advertisement

यूपी निकाय चुनाव: दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त, तीसरा चरण 29 नवंबर को

  उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ और...
यूपी निकाय चुनाव: दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त, तीसरा चरण 29 नवंबर को

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ और वाराणसी नगर निगम समेत 25 जिलों में वोट डाले गए। लखनऊ में कम मतदान की खबर है। दोपहर 3 बजे तक लखनऊ में 32 फीसदी वोटिंग होने की खबर मिली है। अब 29 नवंबर को तीसरे चरण में 26 जिलों में मतदान होगा।

25 जिलों में मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, इलाहाबाद, लखनऊ, सुलतानपुर, अंबेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, संत कबीरनगर, देवरिया, बलिया, वाराणसी और भदोही शामिल हैं जहां वोट डाले गए।

इसके तहत 1,29,02,689 मतदाता मताधिकार का प्रयोग किया। वोटिंग के लिए 13,776 पोलिंग बूथ बनाए गए।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad