बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टिप्पणी करने वाले भाजपा के एमएलसी टुन्ना पांडे को पार्टी ने निलंबित कर दिया है। पार्टी लाइन के विरुद्ध बयान देने के लिए पार्टी ने विधान पार्षद पांडे के खिलाफ यह कार्रवाई की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल द्वारा शुक्रवार को इस संबंध में एक चिट्ठी जारी कर इसकी घोषणा की गई।
बता दें हालही में टुन्ना पांडे ने सीएम पर हमला बोलते हुए आरोप लगाए थे कि वो 2009 के शराब घोटालेबाज हैं और वह जल्द ही उन्हें जेल भेजेंगे। पांडे ने यह भी कहा था कि जो बात शहाबुद्दीन ने 2016 में कही थी कि नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं वह अब इस बात को दोहराते हैं।
नीतीश कुमार पर बयानबाजी के मामले में भाजपा ने एमएलसी टुन्ना पांडे को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। जिसमें पार्टी के अनुशासन समिति ने मुन्ना को उस नोटिस का जवाब देने के लिए दस दिन का समय दिया था। उस वक्त पार्टी ने स्पष्ट कर दिया था कि यदि टुन्ना का जवाब संतोषजनक नहीं होता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।