पश्चिम बंगाल में भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा है। अलीपुरद्वार ज़िला भाजपा अध्यक्ष गंगा प्रसाद शर्मा आज कोलकाता में पार्टी नेता सुखेंदु शेखर रॉय और मुकुल रॉय की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। उनके साथ ही जिले के कई और नेता टीएमसी में शामिल हुए हैं।
गंगा प्रसाद शर्मा 2015 से अलीपुरद्वार जिले में भाजपा के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे। इसबार हुए विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने इस जिले में 5 सीटों पर जीत हांसिल कर शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन अब शर्मा के पार्टी छोड़ने पर भाजपा को बड़ा झटका लगा है।
भाजपा छोड़ने से पहले गंगा प्रसाद शर्मा ने बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने संवाददाताओं से कहा था कि उन्हें भगवा पार्टी की "नीतियों के साथ तालमेल बिठाने में मुश्किल" हो रही थी, और ऐसी परिस्थितियों में लोगों के लिए काम करना उनके लिए और भी मुश्किल हो गया था।
शर्मा ने आज कोलकाता में पार्टी नेता सुखेंदु शेखर रॉय और मुकुल रॉय की मौजूदगी में टीएमसी ज्वाइन की है। जिसकी वजह से माना जा रहा है कि शर्मा का भाजपा को छोड़ने के पीछे मुकुल रॉय की रणनीति हो सकती है। इस महीने की शुरुआत में मुकुल रॉय ने भी भाजपा का दामन छोड़ टीएमसी की उंगली पकड़ी थी।