Advertisement

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज, सोनिया गांधी से मिले नीतीश और लालू

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष...
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज, सोनिया गांधी से मिले नीतीश और लालू


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। जिसके बाद से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। दोनों नेताओं के सोनिया गांधी से मिलने से विपक्षी एकता को बल मिलता दिख रहा है।

सोनिया गांधी के 10 जनपथ आवास पर हुई बैठक को विपक्षी एकता के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस और कुछ क्षेत्रीय दलों के बीच मतभेदों को सुलझाने के बैठकें जारी हैं।

इसी साल अगस्त में नीतीश कुमार ने भाजपा से नाता तोड़ राजद और कांग्रेस से हाथ मिलाकर बिहार में सरकार बना लिया था। जिसके बाद से नीतीश कुमार की सोनिया गांधी से यह पहली मुलाकात है।

नीतीश रविवार को हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की ओर से पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती के मौके पर आयोजित एक रैली में कहा कि अगर सभी गैर-बीजेपी पार्टियां एकजुट हों तो देश को तबाह करने वालों से छुटकारा मिल सकता है। .

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad