Advertisement

राहुल का पीएम मोदी पर तंज, गुजरातियों के 33000 करोड़ राख, कौन है जवाबदेह?

गुजरात चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर लगातार कड़े हमले कर रहे हैं।...
राहुल का पीएम मोदी पर तंज, गुजरातियों के 33000 करोड़ राख, कौन है जवाबदेह?

गुजरात चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर लगातार कड़े हमले कर रहे हैं। राहुल गांधी ने रविवार को नरेंद्र मोदी सरकार के मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट पर वार किया। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट ने दम तोड़ दिया है।

टाटा नैनो से जुड़ी एक खबर के साथ राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। इस ट्वीट में राहुल ने लिखा है, “प्रधानमंत्री के प्रिय मेक इन इंडिया परियोजना ने दम तोड़ दिया है। गुजराती लोगों के टैक्स के 33 हजार करोड़ राख हो गए। किसकी जवाबदेही है?”

राहुल ने अपने इस ट्वीट के साथ अंग्रेजी अखबार बिजनेस स्टैंडर्ड की एक खबर भी शेयर की है। जिसमें टाटा नैनो की बिक्री घटने की खबर दी गई है। इसके मुताबिक, पिछले तीन-चार महीनों में देशभर के डीलर्स ने टाटा नैनो कार के लिए ऑर्डर देना बंद कर दिया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad