नई दिल्ली। ललित मोदी को ब्रिटेन में यात्रा दस्तावेज दिलवाने के मामले में विपक्ष के हमलों से घिरीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तगड़ा पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर खुलासा किया है कि कांग्रेस के एक बड़े नेता ने कोयला घोटाले के आरोपी संतोष बागरोडिया को डिप्लोमैटिक पासपोर्ट देने के लिए उन पर बहुत दबाव डाला था। सुषमा स्वराज ने कहा है कि कांग्रेस के इस नेता के नाम का खुलासा वह संसद में करेंगी।
संतोष बागरोडिया पूर्व कोयला राज्य मंत्री हैं और महाराष्ट्र में एक निजी कंपनी को कोल ब्लॉक के आवंटन की वजह से उनका नाम कोयला घोटाले में आया था। मंगलवार को ही सीबीआई की विशेष अदालत के जज भरत पराशर ने संतोष बागरोडिया समेत तीन लोगों को 18 अगस्त को पेश होने का समन भेजा है। मानसून सत्र के पहले दिन जिस तरीके से कांग्रेस ने सुषमा स्वराज को घेरा, उसके जवाब में अब सुषमा ने कोयला घोटाले को हथियार बनाते हुए पलटवार किया है। कांग्रेस के किस नेता ने संतोष बागरोडिया को डिप्लोमैटिक पोसपोर्ट दिलाने के लिए उन पर दबाव बनाया, इसका खुलासा वह सदन में करेंगी।
A senior Congress leader was pressing me hard to give diplomatic passport to the Coal Scam accused Santosh Bagrodia.@ANI_news
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 22, 2015
I will disclose name of the leader on the floor of the House.@imTejasBarot
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 22, 2015