Advertisement

घोटाले के आरोपी के लिए कांग्रेसी नेता ने डाला दबाव: सुषमा

ललितगेट के मुद्दे पर विपक्ष के निशाने पर चल रहीं विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने ट्विटर पर बड़ा खुलासा किया है। उनका दावा है कि कांग्रेस के एक बड़े नेता ने कोलगेट के आरोपी को डिप्‍लो‍मेटिक पासपोर्ट दिलवाने के लिए उन पर दबाव डाला।
घोटाले के आरोपी के लिए कांग्रेसी नेता ने डाला दबाव: सुषमा

नई दिल्‍ली। ललित मोदी को ब्रिटेन में यात्रा दस्‍तावेज दिलवाने के मामले में विपक्ष के हमलों से घिरीं विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने तगड़ा पलटवार किया है। उन्‍होंने ट्वीट कर खुलासा किया है कि कांग्रेस के एक बड़े नेता ने कोयला घोटाले के आरोपी संतोष बागरोडिया को डिप्‍लोमैटिक पासपोर्ट देने के लिए उन पर बहुत दबाव डाला था। सुषमा स्‍वराज ने कहा है कि कांग्रेस के इस नेता के नाम का खुलासा वह संसद में करेंगी। 

संतोष बागरोडिया पूर्व कोयला राज्‍य मंत्री हैं और महाराष्‍ट्र में एक निजी कंपनी को कोल ब्‍लॉक के आवंटन की वजह से उनका नाम कोयला घोटाले में आया था। मंगलवार को ही सीबीआई की विशेष अदालत के जज भरत पराशर ने संतोष बागरोडिया समेत तीन लोगों को 18 अगस्‍त को पेश होने का समन भेजा है। मानसून सत्र के पहले दिन जिस तरीके से कांग्रेस ने सुषमा स्‍वराज को घेरा, उसके जवाब में अब सुषमा ने कोयला घोटाले को हथियार बनाते हुए पलटवार किया है। कांग्रेस के किस नेता ने संतोष बागरोडिया को डिप्‍लोमैटिक पोसपोर्ट दिलाने के लिए उन पर दबाव बनाया, इसका खुलासा वह सदन में करेंगी। 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad