Advertisement

जेटली के घर के बाहर आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कई गिरफ्तार

डीडीसीए में कथित भ्रष्‍टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी और वित्‍त मंत्री अरुण जेटली के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। आज जेटली के इस्तीफे की मांग करते हुए आप कार्यकर्ताओं ने उनके घर के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस को पानी की बौछार छोड़ने पड़ी और कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।
जेटली के घर के बाहर आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कई गिरफ्तार

जेटली की ओर से दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और 5 आप नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने वित्‍त मंत्री पर हमले तेज कर दिए हैं। आज सुबह से ही अरुण जेटली के घर के बाहर आप कार्यकर्ता जुटने शुरू हो गए और उनके इस्‍तीफे की मांग करते हुए जमकर नारेबारी करने लगे। इस बीच, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तुगलक रोड पर रोक कर उन्‍हें हिरासत में लेना शुरू कर दिया। इसका विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि पुलिस शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में ले रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार, जेटली के घर के बाहर प्रदर्शन करते आम आदमी पार्टी की दिल्‍ली इकाई के संयोजक दिलीप पांडे समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। आप ने आरोप लगाया है कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन पर वाटर कैनन छोड़ने की वजह से ही यूपीए सरकार गिरी थी और अब मोदी सरकार भी उसी के पदचिन्‍हों पर चल रही है।  

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार पर सीबीआई छापेमारी को लेकर कल दिल्‍ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था। सत्र को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में सीबीआई की छापेमारी को विफल करार दिया और इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस्तीफा भी मांगा। केजरीवाल ने एक बार फिर आरोप लगाया कि डीडीसीए घोटाले में केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली को बचाने के लिए ही दिल्ली सचिवालय में सीबीआई छापेमारी कराई गई थी। केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तीखा हमला करते हुए मध्य प्रदेश व राजस्थान के मुख्‍यमंत्रियों और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ कार्रवाई करने की चुनौती दी है।

 




 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad