केरल के वामपंथी नेता के अनुसार अगर लोग खाना ही नहीं खाएंगे तो शाैचालय किस काम का। मीडिया से बातचीत में अच्युतानंदन ने ऐसी बेबाक राय रखी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर एक के सामने शौचालय की धुन लगाए रहते हैं, लेकिन जब कुछ खाने के लिए ही नहीं होगा तो शौचालयों का इस्तेमाल वे कैसे करेंगे। प्रधानमंत्री को सामने रखकर भाजपा राज्य में अपने प्रचार अभियान को चला रही है, हालांकि हाल ही में उनकी यह रणनीति उल्टी पड़ गई थी, जब एक भाषण के दौरान नवजात मृत्यु दर के मामले में केरल की तुलना सोमालिया से करने को लेकर ट्विटर पर पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना होने लगी। केरल में वामपंथियों का अभियान वीएस अच्युतानंदन और पिनारायी विजयन के नेतृत्व में चलाया जा रहा है, हालांकि दोनों में से किसी का भी नाम मुख्यमंत्री के रूप में घोषित नहीं किया गया है, और दोनों को ही पद की दौड़ में शामिल माना जा रहा है।
शौचालयम का तुर्रा, पहले खाना तो खिलाओ, मोदी पर बरसे अच्युतानंदन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान पर केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन ने सीधे तौर पर हमला बोला है। 93 वर्षीय अच्युतानंदन ने साफ कहा है कि शौचालय बनाकर आप क्या कर लेंगे। पहले जनता को खाना तो खिलाओ तब जाकर शौचालय का उपयोग होगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement