कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार राज्य की अबतक की सबसे खराब सरकार है। उन्होंने कहा कि राज्य के लोग अब यह महसूस करने लगे हैं कि वर्तमान सरकार केवल लोगों को धर्म के नाम पर फूट डालने में विश्वास करती है।
तिवारी ने कहा कि राज्य के लोगों को अब लगने लगा है कि योगी सरकार आजादी के बाद बनी सबसे बेकार सरकार है। यह सबसे अनुपयोगी सरकार है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपना पूरा ध्यान सरकार पर लगाना चाहिए और चीजों को सही ट्रैक पर लाना चाहिए।
मनीष तिवारी का यह बयान मुख्यमंत्री के सोमवार को दिए उस बयान के बाद आया है जिसमें योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि धर्मनिरपेक्ष शब्द आजादी के बाद कहा गया सबसे बड़ा झूठ है। उन्होंने कहा था कि जिन्होंने इस झूठ को जन्म दिया उन्हें लोगों और देश से माफी मांगनी चाहिए।