कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए भाजपा और कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। दोनों ही पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी भी कर रही हैं, लेकिन इस बार दोनों दलों के बीच विज्ञापन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
भाजपा ने कर्नाटक चुनाव में इस तरह का विज्ञापन दिया है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सिद्धरमैया की तस्वीर लगा कर उन्हें ‘हत्यारा’ जैसा बताया गया है। यानी कांग्रेस लीडरशिप को हत्यारे की तरह पेश किया जा रहा है। यह आरोप कांग्रेस ने लगाए हैं तथा इन आपत्तिजनक विज्ञापन पर कांग्रेस ने भाजपा की चुनाव आयोग से शिकायत की है तथा इसे आपराधिक एक्ट भी बताया है।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी का कहना है कि भाजपा कर्नाटक विधानसभा चुनाव में समाज को बांटने वाले आपत्तिजनक विज्ञापनों का सहारा ले रही है तथा आयोग से इन विज्ञापनों पर रोक लगाने की मांग की है। कांग्रेस नेता का कहना है कि कर्नाटक में ऐसे इश्तिहार निकाले जा रहे हैं जिनमें आपत्तिजनक बातों का उल्लेख है, ‘खूनी’ शब्द का प्रयोग किया गया है, आपसी वैमनष्य फैलाने वाले और समुदायों का विभाजन करने वाले बयान दिए गए हैं। यह सब सिर्फ इसलिये किया गया है कि इस आधार पर वोट लिये जायें। सिंघवी ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुये कहा कि आयोग के समक्ष इन इश्तिहारों के सबूत पेश किये गए हैं। गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होना है, जबकि 15 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे।