बिहार में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच कांग्रेस ने आज पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी समेत चार विधान पार्षदों को पार्टी से निलंबित कर दिया। इस बीच अशोक चौधरी के अलावा दिलीप चौधरी, तनवीर अख्तर और रामचंद्र भारती ने जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल होने का ऐलान किया।
Bihar: Congress suspends four MLCs including former state president Ashok Chaudhary pic.twitter.com/c4MXVdWriH
— ANI (@ANI) February 28, 2018
बिहार में जब जदयू,राजद और कांग्रेस की सरकार थी तब अशोक चौधरी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा नीतीश मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री भी थे। सरकार से हटने के बाद भी उनकी निकटता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बनी हुई थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी ने बुधवार को उन्हें और तीन अन्य विधान पार्षदों को निलंबित करने की घोषणा की।
People like us who worked for the party were sidelined. The four of us have decided that we are bidding goodbye to the party and going to JD(U): Former Congress State President Ashok Chaudhary #Bihar pic.twitter.com/hiOFimRQns
— ANI (@ANI) February 28, 2018
दूसरी ओर, अशोक चौधरी ने कहा कि उनके जैसे काम करने वाले लोग पार्टी में किनारे लगाए जा रहे हैं। इसकी वजह से हम चारों ने पार्टी छोड़ने और जदयू में शामिल होने का फैसला किया। उन्होंने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की और उन्हे रोल मॉडल बताया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से हमलोगों ने पार्टी में शामिल होने का आग्रह किया था और उन्होंने इसे मान लिया।