Advertisement

अगस्ता वेस्टलैंड केस में बिचौलिये मिशेल के वकील एके जोसफ की यूथ कांग्रेस से छुट्टी

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड डील में प्रत्यर्पण कर भारत लाए गए बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को...
अगस्ता वेस्टलैंड केस में बिचौलिये मिशेल के वकील एके जोसफ की यूथ कांग्रेस से छुट्टी

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड डील में प्रत्यर्पण कर भारत लाए गए बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया है। इसे लेकर राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हो गए हैं। इस बीच मिशेल के वकील और यूथ कांग्रेस से जुड़े एके जोसफ को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा।

इस पर यूथ कांग्रेस ने कार्रवाई करते हुए एके जोसफ को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निकाल दिया है। यूथ कांग्रेस प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडेय ने कहा, 'एके जोसफ वकील के तौर पर निजी हैसियत से पेश हुए। उन्होंने यूथ कांग्रेस को इसकी जानकारी नहीं दी। यूथ कांग्रेस ऐसे कामों को बढ़ावा नहीं देती है। उन्हें यूथ कांग्रेस की लीगल सेल और पार्टी से तत्काल प्रभाव से बाहर किया जाता है।'

क्रिश्चियन मिशेल को बुधवार को सीबीआई विशेष अदालत में पेश किया गया। कोर्ट में मिशेल की तरफ से एके जोसफ वकील के तौर पर पेश हुए थे। उन्होंने इसे लेकर सफाई भी दी थी कि ऐसा उन्होंने सिर्फ वकील होने के नाते किया।

'हमने कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया'

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘कांग्रेस सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड के खिलाफ जांच की थी। इसे ब्लैकलिस्ट किया और इससे पैसे रिकवर किए। जब मोदी जी आए, उन्होंने कंपनी का बचाव किया, उसे लाभ पहुंचाया और कंपनी को ब्लैकलिस्ट से हटाया।‘

साथ ही कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा, 'अब दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। कानून को अपना काम करना चाहिए।'

पीएम पहले राफेल पर जबाव दें: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान राहुल गांधी ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले के सवाल पर कहा, 'कांग्रेस ने पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर अपन रुख साफ कर दिया है। पीएम को यह जवाब देना चाहिए कि राफेल डील में अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रुपये क्यों दिए गए?' वहीं राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश का नुकसान किया है, उन्होंने नोटबंदी की और गब्बर सिंह टैक्स लगाया जिससे लोगों का नुकसान हुआ।

राजदार हाथ लगा है: पीएम मोदी

वीवीआईपी हेलिकॉप्टर और वह चिट्ठी तो मालूम होगी इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सुमेरपुर में चुनावी रैली के दौरान अगस्ता वेस्टलैंड मामले का जिक्र कांग्रेस पर हमला बोला। मोदी ने कहा, ‘2014 में मेरी सभाओं में आपने सुना होगा। मैंने कहा था हेलिकॉप्टर कांड। हजारों करोड़ का घोटाला हुआ था कि नहीं हुआ था। देश में वीवीआईपी हेलिकॉप्टर और वह चिट्ठी तो मालूम होगी। मैडम सोनिया जी की चिट्ठी है। वीवीआईपी हेलीकॉप्टर। सारी फाइलें और कागज न जानें कहां-कहां लगा दिए गए थे, लेकिन सरकार में आने के बाद हम लगातार ढूंढते रहे। और उसमें से एक ‘राजदार’ हाथ लग गया। ये दलाली का काम करता था।‘

3600 करोड़ रुपए की अगस्ता-वेस्टलैंड डील में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को प्रत्यर्पण द्वारा मंगलवार की रात दुबई से भारत लाया गया है। बुधवार को सीबीआई स्पेशल अदालत में उसकी पेशी हुई। कोर्ट ने उसे 5 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad