Advertisement

'चचाजान' पर भड़की एआईएमआईएम, कहा- मुजफ्फनगर दंगे के वक्त कहां थे टिकैत?

उत्तर प्रदेश की राजनीति में 'अब्बाजान' के बाद अब 'चचाजान' की एंट्री हो गई है। किसान नेता राकेश टिकैत ने...
'चचाजान' पर भड़की एआईएमआईएम, कहा- मुजफ्फनगर दंगे के वक्त कहां थे टिकैत?

उत्तर प्रदेश की राजनीति में 'अब्बाजान' के बाद अब 'चचाजान' की एंट्री हो गई है। किसान नेता राकेश टिकैत ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का चचा जान उत्तर प्रदेश आ गया है। यहां के किसानों को बर्बाद करेगा। टिकैत के इस बयान पर अब एआईएमआईएम नाराज हो गया है। एआईएमआईएम ने आरोप लगाया है कि राकेश टिकैत ने भाजपा को जिताने का काम किया है।

एबीपी न्यूज के अनुसार टिकैत के चचा जान वाले बयान पर एआईएमआईएम प्रवक्ता आसिम वकार ने कहा कि आप कितने बड़े सेकुलर हैं ये मुझसे और मेरे लोगों से बेहतर कोई नहीं जानता। उन्होंने कहा कि 2017 का जो चुनाव था और 2019 का इसमें आप बीजेपी को जिता रहे थे और उनके लिए काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के कंधे में बैठकर अपनी सियासी दूरी तय कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि जब मुजफ्फनगर में दंगे हुए थे तो आप कहां छिपे थे। विश्वास के साथ कह रहा हूं 2022 में तय हो जाएगा राकेश टिकैत भाजपा के बल्ले से खेल रहे हैं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के दौरे पर किसान नेता राकेश टिकैत ने निशाना साधा है। राकेश टिकैत ने ओवैसी को भाजपा का चचा जान बताया है। बाग़पत में किसानों की रैली के दौरान टिकैत ने कहा कि भाजपा ओवैसी का सहारा लेगी। ओवैसी गाली देंगे मगर यूपी सरकार मामला दर्ज नहीं करेगी। टिकैत के अनुसार ओवैसी यहां किसानों को बर्बाद करेंगे। भाजपा और ओवैसी ए और बी टीम हैं। किसानों को इनकी चाल समझने की आवश्यकता है।

उधर इस बयान को लेकर बीजेपी ने भी राकेश टिकैत पर निशाना साधते हुए कहा कि वो किसान आंदोलन की आड़ में सियासत कर रहे हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad