Advertisement

भाजपा के साथ सरकार बनाने को लेकर अजित ने की थी शरद पवार से चर्चा: फडणवीस

महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को दावा...
भाजपा के साथ सरकार बनाने को लेकर अजित ने की थी शरद पवार से चर्चा: फडणवीस

महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को दावा किया कि वह एनसीपी नेता अजित पवार थे जिन्होंने राज्य में सरकार बनाने के लिए उनसे संपर्क किया था। साथ ही उन्होंने कहा कि अजित पवार ने उन्हें बताया था कि उन्होंने इस बारे में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से भी चर्चा की है।

फडणवीस ने समाचार चैनल ‘जी 24 तास’ से बातचीत करते हुए कहा कि अजित पवार ने उन्हें एनसीपी के सभी 54 विधायकों के समर्थन का आश्वासन दिया था। फडणवीस ने कहा, ‘‘ उन्होंने मेरी कुछ विधायकों से बात कराई जिन्होंने मुझसे कहा कि वे भाजपा के साथ जाना चाहते हैं। अजित पवार ने मुझसे यह भी कहा कि उन्होंने इस बारे में शरद पवार से भी चर्चा की है।’’

बता दें कि महाराष्ट्र में जब शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच सरकार बनाने के लिए बातचीत चल रही थी तभी अचानक 23 नवंबर को सुबह जल्दबाजी में फडणवीस ने मुख्यमंत्री के तौर पर और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेकर सबको हैरान कर दिया था। हालांकि यह सरकार 80 घंटे में ही गिर गई थी।

अजित ने मुझसे कही थी ये बात...

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ अजित पवार ने हमसे संपर्क किया और कहा कि एनसीपी कांग्रेस के साथ नहीं जाना चाहती है। तीन दलों (शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा) का गठबंधन (सरकार) नहीं चल सकता। हम (एनसीपी) स्थिर सरकार के लिए भाजपा के साथ जाना चाहते हैं।’’

यह कदम उल्टा पड़ा

भाजपा नेता ने माना कि यह कदम उल्टा पड़ा और कहा कि आने वाले दिनों में इस बारे में और बातें सामने आएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि सिंचाई घोटाले में अजित पवार को मिली क्लीन चिट से उनका कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘‘भ्रष्टाचार निरोधक शाखा का हलफनामा 27 नवंबर का है और मैंने 26 नवंबर को इस्तीफा दे दिया था।’’

23 नवंबर की सुबह ली थी शपथ

बता दें कि 23 नवंबर को सुबह लगभग 8 बजे गवर्नर हाउस में जाकर देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री जबकि अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। हालांकि, दोनों को तीन दिन के बाद ही पद से इस्तीफा देना पड़ गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad