Advertisement

खड़गे के अध्यक्ष बनते ही सीडब्ल्यूसी के सभी सदस्यों ने दिया इस्तीफा, जानें वजह

कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रूप में आज मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यभार संभालने के तुरंत बाद कांग्रेस...
खड़गे के अध्यक्ष बनते ही सीडब्ल्यूसी के सभी सदस्यों ने दिया इस्तीफा, जानें वजह

कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रूप में आज मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यभार संभालने के तुरंत बाद कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सभी सदस्यों, महासचिवों और प्रभारियों ने नई टीम बनाने में उनकी मदद के लिए अपने पदों से इस्तीफा दे दिया।

दरअसल, कांग्रेस में नए अध्यक्ष के चयन के बाद पार्टी के सभी पदाधिकारियों के इस्तीफा देने की परंपरा रही है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा, 'सीडब्ल्यूसी के सभी सदस्यों, एआईसीसी के महासचिवों और प्रभारियों ने कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।'

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">&quot;All the CWC Members, AICC General Secretaries and Incharges have tendered their resignation to Congress President,&quot; tweets Congress MP KC Venugopal<br><br>Mallikarjun Kharge today took charge as Congress president <a href="https://t.co/9kvAEP8aHb">pic.twitter.com/9kvAEP8aHb</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1585159512377303040?ref_src=twsrc%5Etfw">October 26, 2022</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

बता दें कि खड़गे को बुधवार को औपचारिक रूप से निर्वाचन पत्र सौंपा गया और इसी के साथ उन्होंने यहां एआईसीसी मुख्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया। संबंधित कार्यक्रम में शामिल हुए थरूर ने ट्वीट किया, ‘खड़गे जी के अपने नए कार्यालय में बैठने के बाद संक्षिप्त बातचीत के लिए एकत्र हुए। कांग्रेस को आगे ले जाने में उन्हें अपना पूरा समर्थन और सहयोग देने का संकल्प लिया।’’

उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें वह यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में खड़गे और सोनिया गांधी के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं।

इससे पहले थरूर ने खड़गे को कांग्रेस अध्यक्ष की आधिकारिक जिम्मेदारी संभालने पर बधाई दी और उनकी सफलता की कामना की।

गौरतलब है कि 80 वर्षीय खड़गे ने अध्यक्ष पद के चुनाव में 66 वर्षीय प्रतिद्वंद्वी थरूर को 84 प्रतिशत से अधिक मतों से पराजित किया। खड़गे को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट (निर्वाचक मंडल) के 9,385 में से 7,897 वोट मिले, जबकि थरूर को 1,072 वोट मिले।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad