कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इन कायर आतंकवादियों से भारत कभी भी भयभीत नहीं होगा। उन्होंने ट्वीट किया कि यह एक गंभीर और अस्वीकार्य सुरक्षा चूक है। प्रधानमंत्री को इसकी जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए। और इसे फिर से नहीं होने देना चाहिए।
This is a grave & unacceptable security lapse. The PM needs to accept responsibility and never allow it to happen again
— Office of RG (@OfficeOfRG) 10 July 2017
I share the pain & anguish of families who lost loved ones in the terror attack on innocent Amarnath Yatris today
— Office of RG (@OfficeOfRG) 10 July 2017
पीड़ितों के प्रति संवेदना जताते हुए राहुल ने कहा, “आतंकवादी हमले में अपने प्रियजनों को खो चुके परिवारों के दर्द और पीड़ा के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।”
सोनिया ने भी जताया दुख
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले पर गहरा दु:ख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भगवान शिव के भक्तों पर यह हमला पूरी मानवता के खिलाफ अपराध है। सोनिया ने कहा कि इससे पूरा देश स्तब्ध है। भारत सरकार को पूरे मामले में तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई हो।