अमित जोगी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद प्रदेश कांग्रेस समिति ने उनके भाग्य का फैसला करने के लिए बुधवार को बैठक बुलाई थी। प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि पार्टी ने अमित को निलंबित कर अपना दायित्व पूरा किया है और अब भाजपा की बारी है कि वह अंतागढ़ में लोकतंत्र की हत्या करने वाले अपने सदस्यों पर कार्रवाई करे।
पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के खिलाफ निलंबन प्रस्ताव भी इस बैठक में पारित हो चुका है। पार्टी से जोगी के निष्कासन पर फैसले से पहले पार्टी कार्यालय के बाहर जोगी विरोधी नारेबाजी और आतिशबाजी की जा रही थी।