Advertisement

लंबे प्रवास के कारण अमित शाह की पत्नी पहुंची पटना

बिहार चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी की अध्यक्ष अमित शाह की पत्नी सोनल शाह के पटना पहुंचने को लेकर सियासी हलके में चर्चा तेज हो गई है। हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि अमित शाह के बिहार में लंबे प्रवास के कारण उनकी पत्नी पटना पहुंची है।
लंबे प्रवास के कारण अमित शाह की पत्नी पहुंची पटना

 

सूत्रों के मुताबिक अमित शाह के बिहार में लंबे प्रवास के कारण उनकी पत्नी पटना पहुंची है। पटना पहुंचने के बाद सोनल शाह ने प्रसिद् पटन देवी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना भी की।  सूत्रों के मुताबिक नवरात्र के दिनों में शाह का परिवार मां भगवती की पूजा अर्चना पूरे विधि विधान के साथ करते हैं। लेकिन बिहार चुनाव के कारण शाह की व्यस्तता बढ़ गई है। ऐसे में उनकी पत्नी ही पटना पहुंचकर पूजा अर्चना कर रही है। बताया जा रहा है कि पटना पहुंचने के बाद शाह की पत्नी ने बोरिंग रोड चौराहा पर बनाये गये पंडाल में पूजा की। सूत्रों के मुताबिक सोनल शाह अभी पटना में रहेंगी।

बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए चुनौती है और इसी चुनौती के मद्देनजर शाह लगातार पटना में जमे हुए हैं और लगातार चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। चुनाव में भाजपा और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। पहले कहा जा रहा था कि शाह दिल्ली में ही रहकर बिहार चुनाव पर नजर रखेंगे लेकिन मुकाबला कड़ा होते देख शाह ने पटना में डेरा डाल लिया। यह संभव है कि शाह अंतिम चरण के मतदान तक पटना में जमे रहेंगे।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad