गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन ने मंगलवार को आध्यात्मिक गुर भैयू महाराज से उनके इंदौर के विजय नगर स्थित घर में मुलाकात की। मुलाकात के बाद गुजरात में नेतृत्व परिवर्तन की खबरों पर पत्रकारों के सवाल से बचने का प्रयास करते हुए कहा, आज तो मैं यहां इंदौर में हूं। आनंदी बेन और उनके कैबिनेट मंत्री नितिन पटेल के सोमवार के दिल्ली दौरे ने भाजपा शासित सूबे में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को बल दिया है। इस बारे में पूछे जाने पर आनंदी ने कहा, मैं गुजरात में जल संकट को लेकर प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली गई थी, जबकि नितिन भाई पटेल राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे थे। उन्होंने कहा, आप ही लोगों (मीडिया के लोग) ने दोनों बातों को जोड़ दिया।
बहरहाल भैयू महाराज से आनंदी बेन की आज की मुलाकात को गुजरात की मुख्यमंत्री द्वारा अपने पक्ष में समर्थन जुटाने की कवायद से भी जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के आला नेताओं से इंदौर के इस आध्यात्मिक गुर के गहरे संपर्क हैं। हालांकि, जब आनंदी से भैयू महाराज के साथ करीब डेढ़ घंटे की मुलाकात का सबब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस भेंट के दौरान आध्यात्मिक गुरू ने उन्हें कृषि और शिक्षा को लेकर मार्गदर्शन दिया और इन विषयों पर उनसे मिले सुझावों को वह गुजरात में लागू करने की कोशिश करेंगी। इस दौरान यह पूछे जाने पर कि क्या आरक्षण को लेकर पटेलों के आंदोलन के कारण सूबे में भाजपा के जनाधार को नुकसान हुआ है, तो उन्होंने जवाब में फौरन कहा, अभी तो गुजरात में पटेल आंदोलन चल ही नहीं रहा है। यह आंदोलन पूरी तरह खत्म हो चुका है।