उन्नाव गैंगरेप की घटना को लेकर एक और भाजपा नेता ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य सुनील भराला ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश सरकार को ढुलमुल करार देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह से हस्तक्षेप की मांग की है। इससे पहले यूपी भाजपा की मीडिया पैनलिस्ट दीप्ति भारद्वाज ने भी योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया था।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश सरकार को ढुलमुल करार दिया है। उन्होंने कहा है, ‘एक विधायक के समर्थन में पूरी पार्टी की साख दांव पर नहीं लगा सकते।‘ विधायक ने उन्नाव की घटना में भेदभावपूर्ण कार्रवाई से सरकार को बचने की सलाह दी है। भाजपा नेता ने कहा है, ‘मोदी जी के 2019 के सपने को पूरा करने के लिए यूपी सरकार को ढुलमुल रवैये से दूर रहना होगा।‘ यूपी के मौजूदा हालातों में पीएम मोदी और अमित शाह स्वयं संज्ञान लें।
उत्तर प्रदेश सरकार को #UnnaoCase में भेदभाव पूर्ण रवैया से बचना होगा, किसी विधायक के समर्थन में पूरी पार्टी की छवि को दांव पर नहीं लगाया जा सकता |@narendramodi @ANINewsUP @UPGovt @myogiadityanath @AmitShah
— Sunil Bharala Bjp (@sunilbharala) April 12, 2018
इससे पहले यूपी भाजपा की मीडिया पैनलिस्ट दीप्ति भारद्वाज ने भी ट्वीट कर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए नरेंद्र मोदी और अमित शाह को उत्तर प्रदेश को बचाने की गुहार लगाई थी। दीप्ति ने कहा था, ‘2019 में हम चाहते हैं कि मोदी जी दोबारा आएं, उस अभियान में कभी कभार इस तरह की खबरों से लगा कलंक धोया नहीं जा सकता।‘ इन दो नेताओं के बागी तेवर से माना जा रहा है कि उन्नाव की घटना को जिस ढंग से सरकार ने इसे हैंडल किया है, उससे पार्टी नेताओं का अंसंतोष सामने आने लगा है।