अरुण जेटली आैैर पीएम नरेंद्र की की मुलाकात को इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि सोमवार को ही एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन और वित्त मंत्रालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों पर सुब्रण्मयम स्वामी की ओर से किए गए हमलों को ग़लत करार दिया था। पीएम मोदी ने कहा था कि राजन की देशभक्ति पर सवाल उठाना लाजिमी नहीं। प्रधानमंत्री ने स्वामी पर सीधे निशाना साधते हुए कहा ‘अगर कोई खुद को व्यवस्था से ऊपर समझता है तो यह गलत है’। सूत्रों के मुताबिक सुब्रण्मयम स्वामी के हमलावर बयानों से अरुण जेटली खफा हैं।
स्वामी ने हाल ही में राजन, मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम और आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास पर निशाना साधा था। स्वामी ने जेटली का नाम लिए बिना उन पर भी कुछ तीखी टिप्पणी की थीं।