Advertisement

शौरी ने फिर बोला पीएम पर हमला, कहा- ‘नरेंद्र मोदी को समर्थन देना मेरी भूल’

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर...
शौरी ने फिर बोला  पीएम पर हमला, कहा- ‘नरेंद्र मोदी को समर्थन देना मेरी भूल’

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। हिमाचल प्रदेश के कसौली में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को समर्थन देना उनकी भूल थी। शुक्रवार को दिवंगत लेखक खुशवंत सिंह के नाम पर हो रहे साहित्य समारोह के दौरान शौरी ने कहा, “मैंने कई गलतियां की, वीपी सिंह को समर्थन देकर और उसके बाद मोदी को समर्थन देकर।”

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक शौरी ने कहा, “ये मत सोचिए कि आपके नेता सत्ता में आते ही बदल जाएंगे। उनके चरित्र को उनकी सत्यनिष्ठा के आधार पर परखिए। देखिए कि वो अपनी बातों पर कितने खरे हैं।”

गौरतलब है कि इससे पहले शौरी नरेंद्र मोदी सरकार और उसकी आर्थिक नीतियों की आलोचना कर चुके हैं। उन्होंने  एक इंटरव्यू में नोटबंदी को कालेधन को सफेद करने वाला देश का सबसे बड़ा घोटाला बताया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad