ताजा स्टिंग एक समाचार चैनल ने किया है। जिसमें कांग्रेस नेता और हरीश रावत के करीबी मदन बिष्ट तथा बागी कांग्रेस विधायक हरक सिंह रावत के बीच बातचीत शामिल है। स्टिंग वीडियाे में बिष्ट ने दावा किया है कि हरीश रावत ने विधायकों को 25-25 लाख रुपए दिए है। चैनल समाचार प्लस ने अपने स्टिंग में दावा किया है कि कांग्रेस के 12 विधायकों को एकजुट रखने के लिए लाखों रुपए दिए गए हैं। इसी चैनल ने रावत का खरीद फरोख्त से जुड़ा एक और स्टिंग पहले जारी किया था। जिसकी सीबीआई जांच कर रही है। इधर कांग्रेस नेता बिष्ट ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर उन्हें और कांग्रेस विधायकों को धमकाने का आरोप लगाया है। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के विधायकों से लेकर राजनीतिक नेताओं तक को धमकाया जा रहा है और उनके फोन टैप किये जा रहे हैं।
रावत ने कहा कि हमारे विधायकों को धमकाने के लिये कोई रिश्तेदार के वेश में आ रहा है, कोई शुभचिंतक के रूप में और कोई जान-पहचान वाले के तौर पर मिलने आ रहा है और उनके जरिये हमारे विधायकों को धमकी भरे संदेश भेजे जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने इस आरोप को एक बार फिर दोहराया कि भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और उनके पुत्र साकेत बहुगुणा ने एक गैंग बनाकर उनकी चुनी हुई सरकार को गिरा दिया।
फ्लोर टेस्ट से पहले उत्तराखंड में स्टिंग का एक और डंक
उत्तराखंड में शक्ति परीक्षण के पहले एक और स्टिंग ने राजनीति में सनसनी फैला दी है। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में 10 मई को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है। इसको ध्यान में रखते हुए कांग्रेस और भाजपा हर तरह के प्रयास कर रही है ताकि विधानसभा में उनको बहुमत मिल जाए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement