पंजाब में शानदार जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी सरकार बनाने के लिए जुट गई है। राज्य के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे भगवंत मान शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे। पंजाब चुनाव में गुरुवार को ऐतिहासिक जीत देखने के बाद आप नेता मान दिल्ली पहुंचे हैं। मान ने यहां आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार उनकी इस दिल्ली यात्रा के दौरान शपथग्रहण की तारीख भी तय होगी। वे राज्यपाल से भी मुलाकात करने वाले हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार भगवंत मान ने बताया कि वो शनिवार को गवर्नर से मिल सकते हैं। उन्होंने केजरीवाल से मुलाकात करने को लेकर कहा, 'हमारे नेशनल कन्वीनर जिन्होने पार्टी बनाई, उनसे मिलने मैं दिल्ली जा रहा हूं।'
विधायक दल की मीटिंग कब करेंगे? इस प्रश्न पर उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि 'वो कर लेंगे, हमारे वालों को तो राजस्थान या कहीं और जाने की जरूरत नहीं है न।'
मान ने कहा, हम भगत सिंह के पैतृक गांव में शपथ लेंगे, शपथ की तारीख आज शाम तक पता चल जाएगी। आज मैं गवर्नर से टाइम लूंगा, कल गवर्नर से मिलूंगा, उसके बाद ओथ सेरेमनी होगी।'
गौरतलब है कि भगवंत मान के चेहरे के साथ पंजाब में चुनाव लड़ी आम आदमी पार्टी ने यहां कीर्तिमान रचते हुए 117 सीटों में से 92 सीटें अपने नाम की हैं। बहुमत का आंकड़ा 59 था, जिससे कहीं अधिक सीटें आप ने हासिल कीं। अरविंद केजरीवाल ने इस जीत के बाद कहा कि ये जीत इंकलाबी जीत है और अब इसका पूरे देश में प्रसार होगा।