Advertisement

राज्यसभा चुनावः भाजपा ने जारी की आठ उम्मीदवारों की सूची, जानिए किन्हें मिला टिकट

भारतीय जनता पार्टी  ने 23 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।...
राज्यसभा चुनावः भाजपा ने जारी की आठ उम्मीदवारों की सूची, जानिए किन्हें मिला टिकट

भारतीय जनता पार्टी  ने 23 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, अरुण जेटली को उत्तरप्रदेश, रविशंकर प्रसाद को बिहार, धर्मेंद्र प्रधान और थावरचंद गहलोत को मध्यप्रदेश से मैदान में उतारा गया है। 

मनसुखभाई मांडवीय और पुरुषोत्तम रुपाला को गुजरात से राज्यसभा भेजने की तैयारी है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को हिमाचल प्रदेश और भूपेंद्र यादव को राजस्थान से भाजपा ने टिकट दिया है। 

उम्मीदवारों की सूची

पिछले दिनों चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 58 सीटों के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। अप्रैल और मई में खाली हो रही इन सीटों के लिए 23 मार्च को चुनाव होगा। चुनाव की प्रक्रिया पांच मार्च को चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू होगी और 23 मार्च को मतदान होगा। इसी उसी दिन मतगणना भी होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad