भाजपा विधायक राम क़दम ने कहा है कि अगले 24 घंटे के अंदर अगर कपिल शर्मा रिश्वत मांगनेवालों के नाम सार्वजनिक नहीं करते है तो वे उनके घर के बाहर धरना देंगे। बीएमसी पर 5 लाख घूस मांगने का आरोप लगाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा के खिलाफ तो एमएनएस ने भी मोर्चा खोल दिया है।
एमएनएस का आरोप है कि कपिल शर्मा ने अवैध काम को वैध कराने की कोशिश की। नेता ने कहा कि कपिल शर्मा अपने शो पर माफी मांगे नहीं तो मुंबई में शूटिंग नहीं करने देंगे। इस बीच कपिल शर्मा ने ट्वीट कर सफाई दी कि मैंने कुछ लोगों के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई, भाजपा, एमएनएस और शिवसेना पर आरोप नहीं लगाया।
कपिल शर्मा ने बीएमसी पर 5 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी को ट्वीट किया था। जिस पर राजनीतिक बवाल मच गया। इसके बाद यह भी सामने आया कि कपिल शर्मा जिस ऑफिस की बात कह रहे हैं वह खुद नियमों की कसौटी पर खरा नहीं है।