गोवा में ऐसे बहुत सारे लोग रहते हैं जो बीफ खाते हैं। यहां गाय की हत्या पर पाबंदी नहीं है। भाजपा की सरकार यहां होने के बाद जाहिर सी बात है कि लोग यहां भी यूपी की तरह गौ हत्या और बीफ पर प्रतिबंध चाहेंगे। इसी क्रम में गोवा में भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में शामिल महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी :एमजीपी: ने राज्यभर में गौहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
एमजीपी के नेता और राज्य के मंत्री सुदीन धवलीकर ने बुधवार को पीटीआई भाषा को बताया, एक पार्टी के रूप मे हम गोवा में पूरी तरह से गौहत्या पर प्रतिबंध का समर्थन करते हैं। राज्य में गौहत्या की कोई गतिविधि नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने मांग की कि राज्य को गोवा मीट कॉम्पलेक्स लिमिटेड के अभियानों को भी बंद कर देना चाहिए जहां पर गायों को मारा जाता है। धवलीकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हाल में राष्ट्रव्यापी गौहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध के आहवान पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।
धवलीकर ने कहा, हमारा रूख हमारी संस्कृति में मां स्वरूप मानी जाने वाली वाली गाय की हत्या के हमेशा खिलाफ रहा है। अगर नयी सरकार :मनोहर पर्रिकर: कुछ अच्छा करना चाहती हैं तो उन्हें पहले गोवा मीट कॉम्पलेक्स :सरकारी बूचड़खाना: को बंद करना चाहिए।
मंत्री ने कहा कि उनका रूख ना केवल अवैध बूचड़खानाओं के खिलाफ है बल्कि राज्य में हर तरीके के पशु बूचड़खानाओं के खिलाफ भी है। भाषा