कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रेणुका चौधरी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में भाजपा नेता की गाड़ी के कुचलकर नौ बच्चों के मारे जाने पर दुख जताया है। उन्होंने आज कहा कि भाजपा को बच्चों की चिंता नहीं है।
A child's life is the most disposable commodity as far as BJP is concerned, whether it is children dying in Gorakhpur or children being mowed down by their leaders, they don't care because children don't vote you see: Renuka Chowdhury, Congress on #Muzaffarpur hit & run case pic.twitter.com/mtAzgurELC
— ANI (@ANI) 27 फ़रवरी 2018
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा के लिए बच्चों की जान की कोई कीमत नहीं है। चाहे बच्चे गोरखपुर में मारे जा रहे हों या भाजपा नेता की गाड़ी के नीचे आकर। रेणुका चौधरी ने कहा कि भाजपा बच्चों की परवाह इस कारण नहीं करते कि वे उन्हें वोट नहीं देते हैं।
इस बीच, भाजपा से निलंबित किए जा चुके और हादसे के समय बोलेरो चलाने के आरोप मनोज बैठा के पिता नारायण बैठा ने कहा कि उनका बेटा इस घटना में शामिल नहीं था। उन्होंने कहा कि गाड़ी मनोज बैठा नहीं बल्कि उनका ड्राइवर चला रहा था। नारायण बैठा ने बताया कि जब वे खेत में काम कर रहे ड्राइवर तब ड्राइवर उन्हें बिना बताए कार ले गया था। मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि वह कार को लेकर कहां जा रहा था और उसका उद्देश्य क्या था।
गौरतलब है कि शनिवार को मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र में धर्मपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र छुट्टी के बाद घर जा रहे थे तभी एक तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से नौ छात्रों की मौत हो गई थी और 24 छात्र घायल हुए थे।