मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद यहां सियासी ड्रामा जोरों पर है। कांग्रेस 21 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद भी सरकार बनाने में नाकाम रही। इसे लेकर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा है कि मेघालय को देखकर लगता है कि वे (भाजपा) वहां लोकतंत्र नहीं चाहते।
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'भाजपा को महज 2 सीटें मिली, फिर भी वे 2 को 30 में बदल दिए। वे हमारी पार्टी के समर्थकों को तोड़ कर अपने साथ ले गए हैं। राज्यपाल को इस पर सहमत नहीं होना चाहिए, वे सबसे बड़ी पार्टी नहीं हो सकते हैं।'
शनिवार को आए विधानसभा के नतीजों में सत्तारूढ़ कांग्रेस को विधानसभा की 60 सीटों में सबसे अधिक 21 सीटें हासिल हुई। वहीं राज्य में बीजेपी को महज 2 सीटें मिली थी। जबकि नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को 19 सीटें मिली।
Our leaders had worked hard in #Meghalaya & secured more seats than them. BJP had won only 2 seats. They converted that 2 to 30. They broke off our party supporters & took them with them. Governor shouldn't agree to this, they can't be the single largest party: Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/lEbaxkREXV
— ANI (@ANI) March 4, 2018
खड़गे ने कहा, 'अकेली सबसे बड़ी पार्टी को अवसर अवश्य मिलना चाहिए। अगर हम बहुमत साबित नहीं कर पाते तो दूसरे नंबर की पार्टी को आमंत्रित करना चाहिए। वे लोकतंत्र नहीं चाहते हैं और डर का वातावरण बनाना चाहते हैं। यह लंबे समय तक नहीं चलेगा, लोग धीरे-धीरे इसे समझेंगे।'
Opportunity must be given to single largest party. If it can't prove majority then party at 2nd position could be invited. They don't want democracy & want to create environment of fear. It won't go on for long, people will understand this gradually: Mallikarjun Kharge, Congress pic.twitter.com/GEIwQRTXV0
— ANI (@ANI) March 4, 2018
वहीं मेघालय कांग्रेस के अध्यक्ष विंसेंट पाला ने कहा कि यह पहले से निश्चित था कि भाजपा, एनपीपी और यूडीपी (यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी) तीनों पार्टियां एक साथ हैं। उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा में उनकी पार्टी को जनादेश मिला है।
पाला ने कहा, 'हमारा चुनाव से पहले किसी व्यक्ति से गठबंधन नहीं था। चुनाव कैम्पेन के समय से ही बीजेपी, एनपीपी और यूडीपी साथ थे जो कि अब साबित हो गया है। जनादेश असल में कांग्रेस पार्टी को दिया गया है।'
Mandate was actually given to us: Congress on Meghalaya
Read @ANI story | https://t.co/ube28NWf3f pic.twitter.com/5hJMxvOcKv
— ANI Digital (@ani_digital) March 4, 2018
गौरतलब है कि 19 सीट हासिल करने वाली एनपीपी ने बीजेपी, यूडीपी, एचएसपीडीपी के विधायकों के साथ रविवार को राज्यपाल के पास पहुंचकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। एनपीपी नेता कोनराड संगमा राज्य के अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं।