पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के मुताबिक अमित शाह के दूसरी बार अध्यक्ष बनने के बाद आयोजित होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने हैं। जिसमें संगठन में फेरबदल के अलावा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रभारियों के कार्यभार को भी बदलने की बात है। इसके अलावा सरकार से संगठन में और संगठन से सरकार में भी कुछ पदाधिकारियों को भेजा जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक इस साल जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है उसमें सबसे ज्यादा फोकस असम पर होगा। क्योंकि यहां सरकार बनाना पार्टी को आसान लग रहा है। सूत्रों का कहना है कि अगले साल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी और संभव है कि राज्य के प्रभारी भी बदल दिए जाए। सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा यह भी एक बैठक का महत्वपूर्ण विषय होगा। पार्टी में चल रही आंतरिक कलह और संघ के साथ संबंधों को लेकर भी चर्चा की जाएगी।