राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि आम चुनाव में बहुमत लेकर भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार केंद्र में सरकार का गठन करेगी।
शर्मा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ शुक्रवार को दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचे और दर्शन किए तथा विशेष पूजा-अर्चना की।
सूत्रों ने बताया कि तीनों नेता हेलीकॉप्टर से दौसा पहुंचे और मंदिर में दर्शन किए। बाद में पत्रकारों से बातचीत में शर्मा ने कहा, "देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। बहुत बड़े बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी जीतने वाली है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने देश एवं प्रदेश की खुशहाली तथा अच्छी बारिश की प्रार्थना की है। मंदिर में उनके दर्शन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।